#2 अच्छी बात: अजीब चीजें
Ad
जी हां, हम मानते हैं, टाय डिलिंजर को "टेन" और ब्रीज को "इलेवन" कहना थोड़ा मज़ाकिया था। स्ट्रेंजर थिंग्स के दूसरे सीजन शुरू होते ही WWE ने इस लोकप्रिय टीवी शो का इस्तेमाल करने का फैसला किया। स्ट्रेंजर थिंग्स की सबसे मजेदार बात ये है कि इसकी मदद से ल्यूक हार्पर और एरिक रोवन की वापसी करवाई जा सकती है। द ब्लूजियन ब्रदर्स का ब्रीजंगो से फिउड होने वाला है और इसे लेकर हम बेहद ही उत्साहित हैं। जिस तरह से इस सैगमेंट को आगे बढ़ाया जा रहा है उसे देखकर हमे यही लगता है ये ब्लूजियन ब्रदर्स के वापसी की तैयारी की जा रही है। अगर ऐसा नहीं होता है तो हम इसे टाय डिलिंजर का मज़ाक उड़ाने के लिए बुरी बातों में रख देंगे।
Edited by Staff Editor