#2 बुरी बात: गलत समय पर विज्ञापन
Ad
इस हफ्ते डॉल्फ ज़िगलर और बॉबी रुड के बीच हमे बेहतरीन मैच देखने मिला। लेकिन हमें मैच का मुख्य पल देखने नहीं मिला जहां बॉबी रुड ने ज़िगलर को पिन किया और मैच में जीत दर्ज की। उसी समय स्मैकडाउन लाइव पर विज्ञापन आ गया और जब शो वापस शुरू हुआ तो दोनों का स्कोर 1-1 की बराबरी पर था। हालांकि हमें रीप्ले देखने मिला लेकिन उसमें वो बात नहीं थी। इस तरह के मैचों में पिन फॉल और विज्ञापन का समय निर्धारित किया जाना चाहिए।
Edited by Staff Editor