#3 अच्छी बात: दोनों टीम के कप्तान
Ad
दोनों ब्रैंड्स आपस में लड़ रहे हैं इसलिए हमें दोनों टीमों के टॉप अथॉरिटी द्वारा अगुवाई करने का फैसला बेहद पसंद आया। दोनों स्टार्स एटीट्यूड एरा से जुड़े हुए हैं और इसलिए वो दर्शकों के चहिते हैं। दोनों स्टार्स में दर्शकों को अपनी ओर खींचने की काबिलियत है। दोनों स्टार्स को बुक करने का ये अच्छा तरीका है। इससे कई पुराने प्रसंशक मैच देखने आएंगे और दोनों रैसलर्स को ज्यादा समय रिंग में लड़ना भी नहीं पड़ेगा। सर्वाइवर सीरीज पर कर्ट एंगल बनाम शेन मैकमैहन का मैच मुख्य आकर्षण है और जिंदर महल बनाम ब्रॉक लैसनर साइडशो है। उम्मीद करते हैं दोनों टीम कैप्टेन द्वारा हमे और "इंवेज़न" देखने मिले।
Edited by Staff Editor