#3 बुरी बात: लगातार तीन हफ्ते?
Ad
ये वैसा ही लम्हा है जहां WWE दर्शकों की मांग को नज़रअंदाज़ कर रही है। जहां ट्विटर पर दर्शक बैरन कॉर्बिन और द मिज़ के बीच चल रही सोशल मीडिया फाइट के बारे में बात कर रही है तो वहीं WWE स्मैकडाउन पर बैरन कॉर्बिन और सिन कारा के मैच की बुकिंग कर रही है। इस हफ्ते हमने एक बार फिर दोनों रैसलर्स को तीसरी बार लड़ते देखा और हमे इससे बिल्कुल खुशी नहीं हुई। ऐसा लगता है एक और हफ्ता बेकार कर दिया गया। सर्वाइवर सीरीज के लिए दर्शकों को उत्साहित करने के लिए कॉर्बिन सीधे सीधे मिज़ के लिए कोई संदेश भेज सकते थे।
Edited by Staff Editor