WWE SmackDown, 3 अक्टूबर 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

e7cfa-1507084008-800

स्मैकडाउन लाइव का यह शो डैनवर, कोलोराडो से लाइव था। सबसे पहले हम कहना चाहेंगे की डैनवर के क्राउड को स्मैकडाउन लाइव का सबसे खराब और कमजोर एपिसोड देखने को मिला। हमने अक्सर देखा है कि पीपीवी के पहले शो पर क्वालिटी की थोड़ी कमी होती है। इस एपिसोड को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे हम कोई साधारण शो देख रहे हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।

Ad

बुरी बात: बिना किसी मतलब के एक खराब सैगमेंट

वर्तमान समय में आपको फैंस की पंसद और नापंसद को काफी ध्यान में रखना पड़ता है, फिर चाहे वह WWE ही क्यों न हो। हर हफ्तें आने वाले रॉ और स्मैकडाउन पर फैंस को शो से जोड़ने के लिए WWE को नई और शानदार चीजें देनी होती हैं। स्मैकडाउन के पूरे एपिसोड पर शेन मैकनमैहन और केविन ओवंस के सेगमेंट के अलावा कुछ भी खास नहीं था। क्योंकि हैल इन ए सेल पीपीवी पर दोनों स्मैकडाउन टैग-टीम टाइटल के लिए मुकाबला करेंगे।

अच्छी बात: ओवंस के दूसरी ओर सैमी जेन

c4e08-1507084396-800 (2)

शो के आखिर में केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हुए सैगमेंट से पहले शेन मैकमैहन ने सैमी जेन का सामना किया। शेन उनके रिंग के अंदर के तरीके के बारे में बात कर रहे है जिन्हें पिछले हफ्तें पॉवरबाम्ब के बाद चोट लगी थी और वह अभी भी इस चोट से उबर रहे है। सच कहें तोे केविन ओवंस शानदार है, और इस सैगमेंट के दौरान सैमी ने यह खुलासा किया कि केविन ओवंस एक सॉलिड मॉन्स्टर हैं, जिन्होंने इस हफ्ते शेन मैकमैहन की अच्छी तरह धुलाई की। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर यह एक शानदार सैगमेंट था।

बुरी बात: स्क्रिप्टिंग

bcfe0-1507084795-800

स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर हमें जिंदर महल और नाकामुरा के बीच सैगमेंट देखने को मिला, लेकिन सच कहें तो नाकामुरा और जि़ंदर महल के बीच जिस तरह से फिउड चल रही है उससे यह लगता है कि हेल इन ए सेल पीपीवी पर उनके बीच रोमांच देखने को नहीं मिलेगा। जिस तरह से हम हर हफ्ते नाकामुरा और जिंदर महल के बीच सैगमेंट देख रहे है उससे कहीं भी फैंस के लिए उनकी फिउड के लिए दिलचस्पी नहीं देखने को मिल रही है। हमारे ख्याल से इसमें स्क्रिप्टिंग की साफ कमी देखने को मिल रही है।

अच्छी बात: फाइनल बैटल

2ecfd-1507085399-800

जैसा की हम आपको बता चुके है कि हैल इन ए सेल में केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच फॉल्स काउंट एनिवेयर मैच होगा। WWE इस मैच को बड़ा और शानदार बनाने में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता है। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड में शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के बीच एक शानदार सैगमेंट देखने को मिला। इसके अलावा सबसे ज्यादा दर्शकों ने शेन मैकमैहन और केविन ओवंस के सैगमैंट को ही पसंद किया। केविन ने शेन मैकमैहन की इस सैगमेंट में बहुत पिटाई की। दोनों इस रविवार को होने वाले पीपीवी पर एक दूसरे के सामने होंगे। इसमें कोई शक नहीं है कि केविन ओवंस ने फिर से खुद को बेहतर साबित किया।

बुरी बात: नो फैशन फाइल्स

4d3b5-1507085746-800

स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड में यह सबसे खराब चीजों में से एक थी। पिछले कुछ हफ्तों से हम स्मैकडाउन लाइव पर फैशन फाइल्स की वापसी की बाते सुनते आए है, लेकिन अभी तक उनकी वापसी नहीं हुई है। पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के एपिसोड के बाद हमें उम्मीद थी इस हफ्ते फैशन फाइल्स देखने को मिलेगी, लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। हमें उम्मीद है कि हेल इऩ ए सेल पीपीवी पर वह वापसी करते हुए देखें जाएंगे।

बुरी बात: जगह को भरने के लिए मैच

d48c4-1507086216-800

स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड सबसे ज्यादा निराश कर देने वाले एपिसोड में से एक था। शो पर समय को पूरा करने के लिए बिना किसी तथ्य के मैच हुए। इस एपिसोड पर विमेंस टैग टीम का मैच, टाय डिलिंजर बनाम बैरिन कॉर्बिन और बॉबी रूड बनाम कैनलिस के बीच हुए मैच का कोई मतलब नहीं था और फैंस की इनमें से किसी भी मैच में दिलचस्पी नहीं देखने को मिली। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हुए 15 मिनट के सैगमेंट के अलावा स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर कुछ नहीं था।

लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार

Ad
Ad
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications