स्मैकडाउन लाइव का यह शो डैनवर, कोलोराडो से लाइव था। सबसे पहले हम कहना चाहेंगे की डैनवर के क्राउड को स्मैकडाउन लाइव का सबसे खराब और कमजोर एपिसोड देखने को मिला। हमने अक्सर देखा है कि पीपीवी के पहले शो पर क्वालिटी की थोड़ी कमी होती है। इस एपिसोड को देखने के बाद ऐसा लगता है जैसे हम कोई साधारण शो देख रहे हैं। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। बुरी बात: बिना किसी मतलब के एक खराब सैगमेंट वर्तमान समय में आपको फैंस की पंसद और नापंसद को काफी ध्यान में रखना पड़ता है, फिर चाहे वह WWE ही क्यों न हो। हर हफ्तें आने वाले रॉ और स्मैकडाउन पर फैंस को शो से जोड़ने के लिए WWE को नई और शानदार चीजें देनी होती हैं। स्मैकडाउन के पूरे एपिसोड पर शेन मैकनमैहन और केविन ओवंस के सेगमेंट के अलावा कुछ भी खास नहीं था। क्योंकि हैल इन ए सेल पीपीवी पर दोनों स्मैकडाउन टैग-टीम टाइटल के लिए मुकाबला करेंगे। The @WWEUsos came out to read #TheNewDay their RIGHTS, but @XavierWoodsPhD @WWEBigE & @TrueKofi counter with some LEFTS! #SDLive #HIAC pic.twitter.com/18BtbrokUh — WWE (@WWE) October 4, 2017