अच्छी बात: ओवंस के दूसरी ओर सैमी जेन
Ad
शो के आखिर में केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हुए सैगमेंट से पहले शेन मैकमैहन ने सैमी जेन का सामना किया। शेन उनके रिंग के अंदर के तरीके के बारे में बात कर रहे है जिन्हें पिछले हफ्तें पॉवरबाम्ब के बाद चोट लगी थी और वह अभी भी इस चोट से उबर रहे है। सच कहें तोे केविन ओवंस शानदार है, और इस सैगमेंट के दौरान सैमी ने यह खुलासा किया कि केविन ओवंस एक सॉलिड मॉन्स्टर हैं, जिन्होंने इस हफ्ते शेन मैकमैहन की अच्छी तरह धुलाई की। स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर यह एक शानदार सैगमेंट था।
Edited by Staff Editor