बुरी बात: स्क्रिप्टिंग
Ad
स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर हमें जिंदर महल और नाकामुरा के बीच सैगमेंट देखने को मिला, लेकिन सच कहें तो नाकामुरा और जि़ंदर महल के बीच जिस तरह से फिउड चल रही है उससे यह लगता है कि हेल इन ए सेल पीपीवी पर उनके बीच रोमांच देखने को नहीं मिलेगा। जिस तरह से हम हर हफ्ते नाकामुरा और जिंदर महल के बीच सैगमेंट देख रहे है उससे कहीं भी फैंस के लिए उनकी फिउड के लिए दिलचस्पी नहीं देखने को मिल रही है। हमारे ख्याल से इसमें स्क्रिप्टिंग की साफ कमी देखने को मिल रही है।
Edited by Staff Editor