बुरी बात: जगह को भरने के लिए मैच
Ad
स्मैकडाउन लाइव का यह एपिसोड सबसे ज्यादा निराश कर देने वाले एपिसोड में से एक था। शो पर समय को पूरा करने के लिए बिना किसी तथ्य के मैच हुए। इस एपिसोड पर विमेंस टैग टीम का मैच, टाय डिलिंजर बनाम बैरिन कॉर्बिन और बॉबी रूड बनाम कैनलिस के बीच हुए मैच का कोई मतलब नहीं था और फैंस की इनमें से किसी भी मैच में दिलचस्पी नहीं देखने को मिली। केविन ओवंस और शेन मैकमैहन के बीच हुए 15 मिनट के सैगमेंट के अलावा स्मैकडाउन लाइव के इस शो पर कुछ नहीं था।
लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: अंकित कुमार
Edited by Staff Editor