इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव एक अच्छा शो था जहां हमे के सरप्राइज देखने मिले। लेकिन सच कहें तो पिछले दो दिन में देखे गए शो के सामने इस हफ्ते का स्मैकडाउन लाइव कमज़ोर नज़र आया। इसके बावजूद भी इस हफ्ते के नीले ब्रांड में देखने लायक के यादगार लम्हें थे। जहां एक NXT स्टार ने डेब्यू किया, वहीं हमे पुरानी फिउड बनती हुई दिखी और एक रोमांचक स्ट्रीट फाइट देखने को मिली। एक लम्बे रैसलिंग वीकेंड को खत्म करने का ये सही तरीका था जिससे दर्शक अगले हफ्ते के "सुपरस्टार शेक अप" के लिए तैयार हो जाएं। यहां पर हम इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातों पर नज़र डालेंगे:
#1 अच्छी बात: द वायट फैमिली अभी भी है
एरिक रोवन चोटिल होने के कारण रिंग से दूर हो गए थे और तब तक रैंडी ऑर्टन वायट फैमिली का हिस्सा बनकर उसमें उथल पुथल मचा दिया। लेकिन इस हफ्ते रोवन ने कमाल के मास्क के साथ वापसी की और मुख्य इवेंट के लिए टैग टीम मैच लड़ा।
रैसलमेनिया के बाद वाले रॉ पर अक्सर स्टार्स वापसी करते हैं और स्मैकडाउन लाइव पर ऐसा होते देख खुशी हुई। काफी समय पहले चोटिल हुए वायट फैमली के सदस्य, एरिक रोवन ने वापसी करते हुए इस हफ्ते के सेगमेंट में ब्रे वायट आया साथ दिया। लेकिन इससे स्मैकडाउन लाइव की खामी भी सामने आ गयी।
#1 बुरी बात: वायट और ऑर्टन का फिउड पुराना हो चुका है
जिस हफ्ते रैंडी ऑर्टन ने वायट फैमिली के घर को जलाया उसके अलावा किसी दूसरे हफ्ते में वायट और ऑर्टन के बीच फिउड मे कुछ रोमांचक देखने नही मिला। रैसलमेनिया पर उनके बीच हुआ मैच भी कुछ खास नहीं था और ना ही इस हफ्ते के टैग टीम मैच में हमे रैंडी ऑर्टन और ब्रे वायट में वो बात दिखी।
यहां पर बुरी बात ये है कि जल्द ही इनके बीच दोबारा एक और मैच देखा जाएगा। हमे लगता है कि इस फिउड को रिटायर कर देना चाहिए।
#2 अच्छी बात: शिंस्के नाकामुरा की शानदार एंट्री
कई दर्शक यहां पर शिंस्के नाकामुरा को देखने आएं थे और उन्हें निराश नहीं लौटना पड़ा। मिज़ और मरीस मिलकर जॉन सीना और निकी बेला की नकल उतार रहे थे और तभी रैंप पर एक वायलिन वादक आकर बेहतरीन संगीत बजाते हुए मुख्य रोस्टर में शिंस्के नाकामुरा की एंट्री करवाता है।
अगर आप NXT में उनके द्वारा किये काम को नहीं जानते तो आने वाले कुछ हफ्तों में आप उन्हें जान जाएंगे। नाकामुरा की साइनिंग स्मैकडाउन लाइव के लिये एक बड़ी बात है। वायलिन के साथ उनकी एंट्री कमाल की थी लेकिन ऐसी एंट्री हमे हर हफ्ते देखने नही मिलेगी। इसका ये मतलब है कि विंस मैकमैहन और टॉप ऑफिशल्स को नाकामुरा पर भरोसा है और वो उन्हें मिडकार्ड में नहीं रखेंगे। सही बुकिंग के साथ नाकामुरा कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन सकते हैं।
#2 बुरी बात: दोबारा खराब बुकिंग
ल्यूक हार्पर और रैंडी ऑर्टन को दोस्त नहीं होना चाहिए। यहां हार्पर को वायट फैमिली से बाहर करवाने के लिए उन्हें ऑर्टन पर नाराज़ होना चाहिए। लेकिन शो के सेगमेंट में हार्पर वायट के खिलाफ ऑर्टन को बचाने दौड़ आएं। उन्होंने ऑर्टन के साथ टीम बनाकर ब्रे वायट और एरिक रोवन के खिलाफ मैच भी खेला।
रैने यंग भी मिज़ और मरीस से खुशी खुशी मिल रही थी। एक फिउड खत्म होने का मतलब ये नहीं है कि उनके बीच सब कुछ पहले जैसा नार्मल हो गया। इन स्टोरीलाइन पर WWE को और ध्यान देना होगा।
#3 अच्छी बात: एक जिद्दी स्टोरीलाइन
टाय डिलिंजर ने डेवलपमेंटल में कई साल बिताए हैं। काफी निराशा हाथ लगने के बाद उन्होंने 'परफेक्ट 10' गिम्मिक अपनाया क्योंकि अगर वो खुद पर विश्वास नहीं करेंगे तो कौन करेगा? जल्द ही स्मैकडाउन लाइव में उनका ये किरदार भी डेनियल ब्रायन के 'यसमैन' किरदार की तरह हो जाएगा। दर्शक अगर उनका साथ देंगे तो जल्द ही वो कंपनी के एक बड़े स्टार बन जाएंगे।
#3 बुरी बात: टैग टीम डिवीज़न अभी भी टीवी पर नहीं लौटी
दो हफ्ते पहले द उसोज़ ने स्मैकडाउन लाइव पर टैग टीम चैंपिनशिप जीता। उसके बाद से उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि रही है रैसलमेनिया 33 के आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल का हिस्सा बनना। रैसलमेनिया पर उन्हें शो का हिस्सा नही बनाया गया और ये शर्म की बात है। अमेरिकन अल्फा और बाकियों को भी इससे अच्छा स्थान मिलना चाहिए।
#4 अच्छी बात: स्ट्रीट फाइट
सच कहूं तो इस मैच को रैसलमेनिया पर होना चाहिए था। इस तरह के मैच को देखे काफी समय हो चुका है। अंत मे हम यहीं कहना चाहेंगे कि आने वाले हफ्तों में कंपनी को ऐसा ही मोमेंटम बनाये रखना चाहिए।
लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी