Ad
कई दर्शक यहां पर शिंस्के नाकामुरा को देखने आएं थे और उन्हें निराश नहीं लौटना पड़ा। मिज़ और मरीस मिलकर जॉन सीना और निकी बेला की नकल उतार रहे थे और तभी रैंप पर एक वायलिन वादक आकर बेहतरीन संगीत बजाते हुए मुख्य रोस्टर में शिंस्के नाकामुरा की एंट्री करवाता है। अगर आप NXT में उनके द्वारा किये काम को नहीं जानते तो आने वाले कुछ हफ्तों में आप उन्हें जान जाएंगे। नाकामुरा की साइनिंग स्मैकडाउन लाइव के लिये एक बड़ी बात है। वायलिन के साथ उनकी एंट्री कमाल की थी लेकिन ऐसी एंट्री हमे हर हफ्ते देखने नही मिलेगी। इसका ये मतलब है कि विंस मैकमैहन और टॉप ऑफिशल्स को नाकामुरा पर भरोसा है और वो उन्हें मिडकार्ड में नहीं रखेंगे। सही बुकिंग के साथ नाकामुरा कंपनी के सबसे बड़े स्टार बन सकते हैं।
Edited by Staff Editor