इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव शो की अच्छी और बुरी बातें करने में हम हिचक रहे थे क्योंकि 4 जुलाई वाला WWE का कोई भी इवेंट मजेदार नहीं होता। इस समय अमेरिकन बनाम विदेशी के मैचों की भरमार होती है जहां विदेशी हील और अमेरिकी फेस होते हैं। छुट्टी के इस समय कंपनी की स्टोरीलाइन भी कुछ खास नहीं होती क्योंकि सब जानते हैं कोई भी दर्शक छुट्टी के दिन अपने घर बैठकर टीवी नहीं देखेगा। लेकिन हमें ये कहते हुए खुशी हो रही है कि WWE ने एक बेहतरीन शो दिया और इसलिए हमें भी इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें पेश करते हुए खुशी हो रही है।
#1 अच्छी बात: करीब करीब बिना गलतियों वाला मैच
कहा जाता है कि प्रोफेशनल रैसलिंग की दुनिया मे एजे स्टाइल्स किसी के साथ भी बेहतरीन मैच दे सकते हैं। चैड गैबल के साथ हमे इसका सबूत मिला। दोनों ने मिलकर शानदार मैच दिया। एक दूसरे पर उनके मूव्स और होल्ड देखने लायक थे। दर्शकों की "डिस इस ऑसम" चैंट्स में देरी नहीं हुई। गैबल ने कुछ हफ्तों पहले केविन ओवन्स और इस हफ्ते एजे स्टाइल्स के खिलाफ मैच में साबित किया कि वो रिंग में अच्छा काम कर सकते हैं। हमे खुशी है कि WWE ने उन्हें ये मौका दिया। इंटरनेट कम्युनिटी इसकी चर्चा कर रही है। वो इस मैच को फिन बैलर बनाम सिजेरो के मैच से तुलना कर रही है।
#1 बुरी बात: प्रोडक्शन टीम द्वारा गलती
रैने यंग माइक और मारिया कनेलिस से बैकस्टेज बातें कर रही थी। वो प्यार की ताकत पर बात कर रहे थे तभी स्क्रीन काली पड़ गयी। हालांकि सब सुनाई दे रहा था, दिखाई कुछ नहीं दे रहा था। ये प्रोडक्शन टीम द्वारा बड़ी गलती थी और ऐसी गलती पहले भी हो चुकी है। अच्छा हुआ ऐसी कोई गलती मैच के दौरान नहीं हुई और इसे वापस दोहराया भी नहीं जाएगा क्योंकि ये काफी शर्मसार करने वाला था। लेकिन यहां पर बुरी बात ये है कि ये गलती तब हुई जब सैमी जेन और माइक के बीच फ्यूड की शुरुआत हो रही थी।
#2 अच्छी बात: मजेदार बैटल रैप
द उसोज़ और द न्यू डे के बीच रैप बैटल हुआ और उनकी बातें सुनकर हमे PG दिनों की याद आ गयी। उसोज़ ने ज़ेवियर वुड्स और व।पेज के बारे में मज़ाक बनाया तो वहीं न्यू डे ने उसोज़ के डार्क मैच का हिस्सा बनने पर मज़ाक बनाया। दोनों टीम एक दूसरे पर हमला किये जा रही थी। उसोज़ ने कोफी से पूछा कि क्या वो सच मे जमैका से हैं तो जवाब में न्यू डे ने उसोज़ को रोमन रेन्स का बैग बताया। ये सेगमेंट काफी मजेदार था और दर्शक इससे पूरे समय जुड़े रहे।
#2 बुरी बात: तीन एन्टी-अमेरिकन स्टोरीलाइन
हम समझते हैं 4 जुलाई की अहमियत। इस दिन अमेरिकन के अंदर का राष्ट्रभक्त जाग उठता है। लेकिन फिर जिंदर महल, रूसेव और केविन ओवन्स को एक ही शो पर अपने अपने देश की बड़ाई नहीं करनी चाहिए थी। इससे स्टोरीलाइन में कुछ भी नया नहीं आता और ये साफ झलकता है कि कंपनी कितने पुराने ख्यालात रखती है। खासकर के रुसेव को लेकर हमे लग रहा था कि वो नयापन लेकर आएंगे और नए गीमिक में होंगे। लेकिन हमें वही विदेशी हील देखने मिला।
#3 अच्छी बात: दो बड़े वापसी
हमें जॉन सीना के वापसी की खबर तो थी ही लेकिन स्मैकडाउन लाइव पर रुसेव को वापस देखकर हमे खुशी हुई। उनकी वापसी रॉस्टर में गहराई लेकर आएगी। इसके अलावा शो पर जॉन सीना के खिलाफ उनका मैच भी दिलचस्प रहा। लेकिन उनका विदेशी हील गिमिक वापस देखकर निराशा हुई और हम उम्मीद करते हैं कि आने वाले स्मैकडाउन लाइव हम रुसेव को कुछ नया करते देखना चाहते हैं।
#3 बुरी बात: हाइप ब्रोस का अलग होना
हाल ही के समय मे मोजो रौली और जैक राइडर अलग होने का टीजर दिखा रहे थे। लॉकर रूम में दोनों झगड़ रहे थे और इस हफ्ते बैटल रॉयल पर मोजो रौली ने जैक राइडर को एलिमिनेट किया तब उनके बीच की दूरियां काफी बढ़ गयी। ये देखना दिलचस्प होगा कि दोनों अलग होकर सिंगल मैचों में अच्छा काम कर पाएंगे या नहीं। स्मैकडाउन लाइव यहां पर वापस एंजो और कैस जैसी स्टोरी तैयार कर रही है। वापस यहां पर कोई नया आईडिया नहीं है।
#4 अच्छी बात: टैने यंग
ये अच्छी बात है कि ब्रीजंगो स्मैकडाउन लाइव की कॉमेडी टीम बनी हुई है और पिछले कुछ हफ्तों से वो टैलेन्ट से बढ़कर अच्छा काम कर रही हैं। हम उम्मीद करते हैं कि दोनों मिलकर शो पर कुछ नयापन लेकर आये और शो दिलचस्प बने। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी