#1 बुरी बात: प्रोडक्शन टीम द्वारा गलती
रैने यंग माइक और मारिया कनेलिस से बैकस्टेज बातें कर रही थी। वो प्यार की ताकत पर बात कर रहे थे तभी स्क्रीन काली पड़ गयी। हालांकि सब सुनाई दे रहा था, दिखाई कुछ नहीं दे रहा था। ये प्रोडक्शन टीम द्वारा बड़ी गलती थी और ऐसी गलती पहले भी हो चुकी है। अच्छा हुआ ऐसी कोई गलती मैच के दौरान नहीं हुई और इसे वापस दोहराया भी नहीं जाएगा क्योंकि ये काफी शर्मसार करने वाला था। लेकिन यहां पर बुरी बात ये है कि ये गलती तब हुई जब सैमी जेन और माइक के बीच फ्यूड की शुरुआत हो रही थी।
Edited by Staff Editor