#2 बुरी बात: तीन एन्टी-अमेरिकन स्टोरीलाइन
Ad
हम समझते हैं 4 जुलाई की अहमियत। इस दिन अमेरिकन के अंदर का राष्ट्रभक्त जाग उठता है। लेकिन फिर जिंदर महल, रूसेव और केविन ओवन्स को एक ही शो पर अपने अपने देश की बड़ाई नहीं करनी चाहिए थी। इससे स्टोरीलाइन में कुछ भी नया नहीं आता और ये साफ झलकता है कि कंपनी कितने पुराने ख्यालात रखती है। खासकर के रुसेव को लेकर हमे लग रहा था कि वो नयापन लेकर आएंगे और नए गीमिक में होंगे। लेकिन हमें वही विदेशी हील देखने मिला।
Edited by Staff Editor