#1 बुरी बात: टैमीना स्नूका
शार्लेट फ्लेयर इस जनरेशन की सबसे अच्छी महिला रैसलर हैं। वहीं टैमीना स्नूका और शार्लेट की रैसलिंग स्टाइल में जमीन आसमान का फर्क है और इस हफ्ते इन दो महिलाओं के बीच मैच हुआ।
चाहे वो कितनी भी कोशिश कर लें, फ्लेयर के सामने उनकी खामियां छुपी नहीं रह सकती। टमीना में टॉप स्टार बनने की सभी खूबियां और काबिलियत है। लेकिन उनकी रिंग स्किल और माइक स्किल उस स्तर के नहीं है।
NXT का हिस्सा बनकर उन्हें काफी फायदा हो सकता है। इस समय NXT की कई महिलाएं उनसे अच्छा काम कर सकती है। शार्लेट फ्लेयर और टमीना के फिउड को भूलना ही सही रहेगा।
Edited by Staff Editor