#3 अच्छी बात: डॉल्फ ज़िगलर की कमेंट्री
Ad
इस हफ्ते डॉल्फ ज़िगलर ने फुल टाइम अनाउंसर्स को नौसिखया साबित कर दिया। उन्होंने बॉबी रुड को काबिल रैसलर के रूप में स्थापित किया, अपने मैच की घोषणा की और इसमें दौरान कहीं भी गलती नहीं कि।
कई बार हम डॉल्फ ज़िगलर की खूबियों को नज़रअंदाज़ कर देते हैं। एक साल पहले मिज़ के खिलाफ इंटकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए उनका बेहतरीन फिउड हो रहा था और इस समय उनकी बुकिंग सही ढंग से नहीं कि जा रही। अगर डॉल्फ ज़िगलर को सही मौका नहीं दिया गया तो WWE एक काबिल स्टार खो देगी।
Edited by Staff Editor