#3 बुरी बात: एजे स्टाइल्स की गैर मौजूदगी
Ad
स्मैकडाउन के WWE चैंपियन एजे स्टाइल्स और दूसरे ब्रैंड के चैंपियन में एक फर्क है, एजे स्टाइल्स हर हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का हिस्सा होते हैं। लेकिन हैरानी की बात है कि इस हफ्ते स्टाइल्स शो पर नहीं दिखें।
जिंदर महल के खिलाफ उनका मैच केवल कुछ हफ्ते दूर है और ऐसे में उनका ऐसा गायब होने अच्छा आईडिया नहीं था। सच कहूं तो इस मैच का ज्यादा बिल्ड अप नहीं किया गया है।
वहीं हम जिंदर महल को भी देखना पसंद करते, शायद वो बता देते की उन्होंने सिंह भाइयों पर हमला क्यों किया।
Edited by Staff Editor