स्मैकडाउन पिछले कुछ वक़्त में एक बेहतरीन शो नहीं रहा है। इस बार कैनसस सिटी, मिज़ूरी के स्प्रिंग सेंटर से आए स्मैकडाउन में कुछ चीज़ें अच्छी थी तो कुछ नहीं थी। बात करेंगे हर उस पहलू की जिसने हमें इंटरटेन किया और उसकी भी जिसने नहीं किया। तो बिना वक़्त ज़ाया किए आइए नज़र डालते हैं स्मैकडाउन के उन अच्छे और बुरे पलों पर:
1 अच्छा: मेन इवेंट
ये मैच भले ही स्पष्ट रूप से समाप्त नहीं हुआ हो, पर इससे ये उम्मीद भी जागी है कि क्या हम इनके बीच रैसलमेनिया पर मैच देख पाएंगे।Whatever it takes. #SDLive #ZaynvsOwens @SamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/JlrkP0rT7s
— WWE (@WWE) February 7, 2018
1 / 7
NEXT
Published 08 Feb 2018, 12:58 IST