Ad
अबतक फैंस ये चाहते थे कि ब्लजिन ब्रदर्स को उनका हक मिले जिसमें वो टैग टीम टाइटल्स के लिए लड़े और ये जल्द ही होता हुआ दिख सकता है। ये टीम किसी के रोके नहीं रुकेगी। तो क्या हम ये माने कि ये अगले चैंपियंस होंगे? वहीं दूसरी तरफ बॉबी रूड बनाम रैंडी ऑर्टन भी एक संभावना है। रैंडी एक नए चेहरे के साथ लड़ने से फायदा पा सकते हैं तो वहीं बॉबी रूड एक लेजेंड से लड़कर फायदा पाएंगे। वैसे तो ये लग रहा है कि फास्टलेन पर एक मल्टीमैन मैच होगा, पर ऑर्टन बनाम रूड रैसलमेनिया पर हो सकता है। आनेवाले हफ्तों में इसका पता लगेगा।
Edited by Staff Editor