स्मैकडाउन पिछले कुछ वक़्त में एक बेहतरीन शो नहीं रहा है। इस बार कैनसस सिटी, मिज़ूरी के स्प्रिंग सेंटर से आए स्मैकडाउन में कुछ चीज़ें अच्छी थी तो कुछ नहीं थी। बात करेंगे हर उस पहलू की जिसने हमें इंटरटेन किया और उसकी भी जिसने नहीं किया। तो बिना वक़्त ज़ाया किए आइए नज़र डालते हैं स्मैकडाउन के उन अच्छे और बुरे पलों पर: 1 अच्छा: मेन इवेंट जब दो रैसलर्स एक दूसरे को बहुत अच्छे से जानते हो तो ये मुमकिन है कि वो एक अच्छा मैच दे। यही हुआ सैमी जेन और केविन ओवंस के मैच में, जिन्होंने अपने एक हफ्ते से बेहद एडवर्टाइज मैच में धमाल कर दिया। इस मैच के मुरीद खुद स्टाइल्स हो गए जिन्होंने कॉमेंट्री टीम का साथ दिया। Whatever it takes. #SDLive #ZaynvsOwens @SamiZayn @FightOwensFight pic.twitter.com/JlrkP0rT7s — WWE (@WWE) February 7, 2018 ये मैच भले ही स्पष्ट रूप से समाप्त नहीं हुआ हो, पर इससे ये उम्मीद भी जागी है कि क्या हम इनके बीच रैसलमेनिया पर मैच देख पाएंगे।