WWE Smackdown Live, 6 जून 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

sd-best-aj-styles-1496802872-800

पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग्स में उछाल नज़र आया था, लेकिन इतना बढ़िया नहीं की यह सबकी नज़रों में सकें। रॉ की गिरती रेटिंग्स को काउंटर करने के लिए क्रिएटिव टीम ने पिछले एपिसोड को बढ़िया बनाया था, वहीं स्मैकडाउन लाइव में भी हमें काफी अच्छा कंटेंट देखने को मिला। शो की सबसे अच्छी बात यह रही कि अंत तक फैंस की दिलचस्पी बनी रही। लेकिन यह शो पूरी तरह परफेक्ट नहीं था, शो में काफी उतार-चढाव भी थे। आइए नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर:


अच्छी बात

1- खूबसूरत स्टाइल्स क्लैश

सिर्फ एजे स्टाइल्स एकमात्र रैसलर हैं जो 50-50 बुकिंग को भी रोमांचक बना देते हैं। स्टाइल्स का ज़िगलर के साथ री-मैच कराया गया था, जिसमे दोनों रैसलर्स ने कुछ अच्छे मूव्स दिखाए और दर्शकों को बांधे रखा। इस फिउड की स्टोरीलाइन भी बढ़िया थी। मैच का फिनिश खूबसूरत स्टाइल्स क्लैश से हुआ, जिसके बाद फैंस ने उनका नाम लेना शुरु किया 'एजे स्टाइल्स।'

बुरी बात,

1- लाना को टाइटल शॉट मिलना

sd-best-emmalana-1496803110-800

जब फिन बैलर ने अपना रॉ में डेब्यू किया था तो वे पहले ही दिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के नंबर 1 कन्टेंडर बन गए थे। लाना के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ, लेकिन अंतर यह था कि फिन बैलर ने ऐसा 2 जीत हासिल करने के बाद किया था। लाना ने सिर्फ 6 विमेन टैग टीम मैच में दखल देकर नेओमी को हरवा दिया और उन्हें टाइटल शॉट मिल गया। किसी ने भी लाना को अभी तक रैसल करते हुए नहीं देखा हैं और उनका मनी इन द बैंक में नेओमी के साथ मैच काफी खराब हो सकता है।

अच्छी बात,

2- नाकामुरा की बेहतरीन बुकिंग

sd-best-dominant-win-1496803565-800

नाकामुरा के पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है, लेकिन अपनी ख़राब अंग्रेजी की वजह से वे अपने प्रोमोज की डिलीवरी ठीक तरह से नहीं कर पा रहे थे। उनके मेन रोस्टर में आने के बाद से बुकिंग भी ठीक तरह से नहीं की जा रही थी। हालांकि इस हफ्ते उन्हें केविन ओवंस के खिलाफ बुक किया गया और उन्होंने शानदार मैच लड़ा। उन्होंने दिखाया कि उनमें बड़ा सुपरस्टार बनने की काबिलियत है और वे लम्बे समय तक कंपनी के लिए स्टार बन सकते हैं।

बुरी बात,

2- बेमतलब की ट्रॉफी का विनर

sd-worst-booking-mojo-rawley-1496803835-800

अपने दोस्त रॉब ग्रॉन्कोव्स्की की मदद से मोजो राउली ने रैसलमेनिया में आंद्रे द जायंट मेमोरियल बैटल रॉयल ट्रॉफी जीती थी। दुर्भाग्यवश, उन्होंने उस ट्रॉफी को जीतकर जो भी मोमेंटम हासिल किया था, सब उनकी खराब बुकिंग के कारण खत्म हो गया। इस हफ्ते उन्हें WWE चैंपियन जिंदर महल के खिलाफ बुक किया गया था और मॉडर्न डे महाराजा से वे आसानी से हर गए। इस ट्रॉफी को WWE को सैमी जेन या ब्रॉन स्ट्रोमैन को जिताना था, जो उसका कुछ फायदा उठा सकते थे।

अच्छी बात,

3- टैग टीम का पूरा सेगेमेंट

sd-best-fantastic-promo-1496804150-800

NXT से आने के बाद सभी WWE सुपरस्टार्स रिंग के अंदर अच्छा परफॉर्म कर सकते हैं। लेकिन करैक्टर डेवलपमेन्ट ऐसी चीज़ है, जो WWE अभी भी ठीक से नहीं कर पा रहा है। । हालांकि स्मैकडाउन लाइव का टैग टीम डिवीज़न अब मोमेंटम पकड़ता नज़र आ रहा है। उसोज़ कुछ अच्छे मैच लड़ रहे हैं। फैशन फ्लाईस का ब्रीजांगो के साथ भी सेगमेंट अच्छा होता है। और न्यू डे को कौन भूल सकता है। स्मैकडाउन लाइव का टैग टीम डिवीज़न फ़िलहाल रॉ से बेहतर है।

बुरी बात,

3- गलतियों का भंडार

sd-worst-2-time-superstar-1496804481-800

शेन मैकमैहन के लिए यह हफ्ता कुछ खासा अच्छा नहीं रहा। उन्होंने टैमिना को 'दो बार की सुपरस्टार्स' कहा - पता नही इसका मतलब क्या था। वे मोजो राउली के साथ बैकस्टेज प्रोमो में भी लड़खड़ाते नज़र आए। महाराजा जिंदर महल भी मोजो राउली के ख़िलाफ जीत के बाद सेलिब्रेट करते हुए टर्नबकल के पास गिरते-गिरते बचे। लेखक : ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक : मनु मिश्रा