पिछले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की रेटिंग्स में उछाल नज़र आया था, लेकिन इतना बढ़िया नहीं की यह सबकी नज़रों में सकें। रॉ की गिरती रेटिंग्स को काउंटर करने के लिए क्रिएटिव टीम ने पिछले एपिसोड को बढ़िया बनाया था, वहीं स्मैकडाउन लाइव में भी हमें काफी अच्छा कंटेंट देखने को मिला। शो की सबसे अच्छी बात यह रही कि अंत तक फैंस की दिलचस्पी बनी रही। लेकिन यह शो पूरी तरह परफेक्ट नहीं था, शो में काफी उतार-चढाव भी थे। आइए नज़र डालते हैं शो की अच्छी और बुरी बातों पर:
अच्छी बात
1- खूबसूरत स्टाइल्स क्लैश
1 / 6
NEXT
Published 08 Jun 2017, 11:24 IST