WWE Smackdown Live, 7 अगस्त 2018: शो की अच्छी और बुरी बातें
इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव का एपिसोड काफी शानदार रहा। समरस्लैम के लिए शानदार बुकिंग और बिल्डअप देखने को मिला। इसके अलावा शो के दौरान क्राउड भी काफी अच्छा रहा, जिससे ब्लू ब्रांड को काफी मदद मिली।हालांकि शो के दौरान कुछ ऐसे फैसले थे, जिससे बचा जा सकता था। हालांकि फिर भी फैंस को रॉ से ज्यादा मजा स्मैकडाउन में आया। आइए नजर डालते हैं इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर:
1, अच्छी बात: आर ट्रुथ
46 साल की उम्र में भी आर ट्रुथ शानदार काम कर रहे हैं। भले ही उन्हें शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ हुए मैच में हार का सामना करना पड़ा, लेकिन उन्होंने सबका दिल जीता। वो रिंग में अच्छे लग रहे थे, साथ में उनकी कॉमिक टाइमिंग भी दमदार थी।
इसके अलावा टाय डिलिंजर के साथ उनकी जोडी भी काफी अच्छी दिखी। इससे डिलिंजर को भी टीवी पर आने का समय मिला। हालांकि WWE क्रिएटिव टीम के पास डिलिंजर के लिए स्टोरीलाइन नहीं है, लेकिन यह दोनों साथ ही में काफी एंटरटेनमेंट कर रहे हैं।
1 / 7
NEXT
Advertisement