2, अच्छी बात: दोस्तों के बीच दरार?
एडेन इंग्लिश के कारण पिछले हफ्ते लाना को अपना मैच हारना पड़ा था, जिसके बाद रूसेव ने उन्हें माफ कर दिया था। हालांकि इस हफ्ते फिर इंग्लिश अपनी दोस्त की मदद करने आए, लेकिल इस बार भी लाना की हार हुई। इसकी वजह से रूसेव और इंग्लिश के बीच फिउड देखने को मिल सकती है। इसके अलावा शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच के बीच भी टेंशन देखने को मिल सकती है। हालांकि देखना होगा कि समरस्लैम में दोनों सुपरस्टार्स में कौन हील बनता है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि स्मैकडाउन की क्रिएटिव टीम की तरफ से स्टोरीलाइन में एफर्ट डाला जा रहा है।
Edited by Staff Editor