बुरी बात, जिगलर Vs अपोलो क्रूज डॉल्फ जिगलर और अपोलो क्रूज दो ऐसे सुपरस्टार है, जो न्यू एरा में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं। एक तरफ आपके पास पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन है, जोकि रिंग में अपने काम का लोहा मनवा चुके हैं। दूसरी तरह अपोलो क्रूज, जोकि आने वाले समय के स्टार हैं। हम जानते है कि जिगलर को हील बनाना जरूरी था, लेकिन इस चक्कर में सभी चीजों को गलत कर दिया गया। जब वो एजे ली के साथ रहते हुए हील बने थे त्ब वो शानदार था, लेकिन अभी वो सैटल नहीं हो पा रहे हैं। अंत में यह प्रयोग कामयाब हो सकता है, लेकिन जिस तरह मैच का अंत हुआ, उसने चीजों को और बेकार कर दिया। अब देखना एलिमिनेशन चैंबर मैच में क्या होता हैं।
Edited by Staff Editor