बुरी बात,नटालिया और निकी बैला का सैगमेंट
मैं नतालिया का फैन काफी समय से हूँ, मुझे लगता है कि उन्हें बहुत बार नज़रअंदाज कर दिया गया। प्रोफेशनल रैसलिंग में फेस बिकता है और नए चेहरों के चक्कर में उनके ऊपर ध्यान नहीं जाता। WWE की दो सबसे पुरानी स्टार्स का आपस में फिउड में आना अच्छा है, लेकिन नए स्टार्स के चक्कर में उनके ऊपर सही से कंपनी ध्यान नहीं दे रही हैं। आज जिस तरह का सैगमेंट हमें देखने को मिला, उससे बेकार शायद ही और कुछ हो सकता हो। एलिमिनेशन चैंबर में यह दोनों शानदार प्रदर्शन करेंगी, लेकिन अभी के लिए क्रिएटिव टीम ने उन्हें उस तरह से बुक नहीं किया।
Edited by Staff Editor