अच्छी बात,ब्लॉकबस्टर मेन इवेंट
Ad
फैंस को रॉ और स्मैकडाउन दोनों के मेन इवेंट देखने में मज़ा आता है, हर बार आखिरी मोमेंट पर ही मेन इवेंट को बुक किया जाता है। लेकिन आज का मेन इवेंट थोड़ा अलग था, क्योंकि WWE ने फ्यूचर हॉल ऑफ फेमर के मैच को पिछले हफ्ते ही बुक कर दिया था। जैसे-2 मैच आगे बढ़ा, ऑर्टन और सीना ने अपना ए गेम लेकर आए और फैंस को एक एक्शन पैक मैच देखने को मिला। अगर सीना इस रविवार जीतने में कामयाब होते है, तो रैसलमेनिया में एक बार इन दोनों के बीच धमाकेदार मैच देखने को मिल सकता हैं। इस मैच की सबसे खास बात यह थी कि ल्यूक हार्पर आखिरकार ब्रे वायट के साए से बाहर निकले और उनके दखल देने की वजह से सीना को जीतने में आसानी हुई।
Edited by Staff Editor