स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का शो एक कमजोर शो था। हम मानते हैं कि इस हफ्ते के शो ने हमें निराश किया। शो के दौरान मौजूद टैलेंट अच्छा था, लेकिन वाबजूद इसके शो पर कई कमियां देखने को मिली। इसके अलावा रॉयल रंबल के लिए भी कुछ खास बिल्डअप देखने को नहीं मिला। स्मैकडाउन के इस एपिसोड़ में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं।
अच्छी बात: कई सवालों के जवाब न मिलना
जब डेनियन ब्रॉयन को अथॉरिटी का सामना करना पड़ा था तो हम जानते थे कि उन्हें रैसलमेनिया पर एक शानदार मैच मिलेगा। यह साफ हो चुका है कि जेसन जॉर्डन जिस तरह से बुक किए जा रहे हैं उस हिसाब से वह जल्द ही हील के रुप में बदल जाएंगे।
Who will face @REALBobbyRoode in the second round of the #USTitle Tournament: @ZackRyder or @MojoRawleyWWE? Find out RIGHT NOW on @USA_Network! #SDLive pic.twitter.com/YUI4lic6uY
— WWE (@WWE) January 10, 2018
इसके अलावा जब डेनियन ब्रॉयन और शेन मैकमैहन की कहानी की बात आती है तो हम WWE का सहारा लेते हैं क्योंकि इन दोनों में से कभी भी कोई चीज बदलने की क्षमता है। इसी तरह हम डॉल्फ ज़िगलर के लिए कहेंगे, क्योंकि जिस तरह से पेश किया गया। हम नहीं जानते हैं कि आखिर क्या होने वाला है।
बुरी बात: खराब मेन इवेंट
स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर 3 ऑन 2 हैंडीकैप मैच हुआ जिसमें एक तरफ थे शिंस्के नाकामुरा, एजे स्टाइल्स और रैंडी ऑर्टन, वहीं दूसरी तरह तरह थे केविन ओवंस और सैमी जेन।
.@SamiZayn, Canvas. Canvas, @SamiZayn. #SDLive #HandicapMatch @RandyOrton pic.twitter.com/58BhMIikaI — WWE (@WWE) January 10, 2018
मेन इवेंट पर हुआ यह मैच बिल्कुल अच्छा नहीं था। इस मैच में हमें लगा कि केविन ओर सैमी के तरह से शेन के लिए गुस्सा देखने को मिलेगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमारे ख्याल से WWE के पास और भी बेहतर टैग टीम है जो इनकी जगह मैच में शामिल की जा सकती थी।
अच्छी बात: अभी तक बुलेटफ्रूफ
कुछ हफ्ते पहले तक द ब्लजिन ब्रदर्स ऐसे टैलेंट के साथ मुकाबला करते आ रहे थे जिनका कोई नाम नहीं था, लेकिन वर्तमान में उन्हें उनके स्तर का प्रतिद्वंदी मिला, जिसका नाम है द एसेंशन।
#TheAscension just got formally introduced to The #BludgeonBrothers on #SDLive... pic.twitter.com/99p2uIOYjh
— WWE (@WWE) January 10, 2018
स्मैकडाउन के इस एपिसोड पर ब्लजिन ब्रदर्स और द एसेंशन के बीच मैच हुआ जिसमें द ब्लजिन ब्रदर्स ने एक मिनट में द एसेंसन को हरा कर मैच अपने नाम कर लिया।
बुरी बात: सबसे ज्यादा निराश
हम सभी इस बात से हैरान हैं कि क्या ब्रीजांगो स्मैकडाउन लाइव पर रुसेव डे से बेहतर हैं। हम पहले भी इस चीज पर बात कर चुके हैं। बावजूद इसके बाद इस हफ्ते हम देखते हैं कि ब्रीजांगो रुसेव को पिन कर देते हैं।
It's most certainly NOT a Happy #RusevDay, because @MmmGorgeous and @WWEFandango just handed @RusevBUL & @WWEDramaKing a violation in the form of a LOSS! #SDLive pic.twitter.com/dQP5chaL9l
— WWE (@WWE) January 10, 2018
रुसेव डे की हार ने वाकई हमें निराश किया है। वर्तमान में रुसेव और एडन इंग्लिस स्मैकडाउन पर सबसे शानदार चीजों में से एक हैं, ऐसे में उनकी हार शायद किसी को हजम नहीं होगी।
अच्छी बात: शानदार वापसी
स्मैकडाउन लाइव पर पहली विमेंस चैंपियन होने के बावजूद बेकी लिंच की बुकिंग कोई खास नहीं रही है। ऐसा लगता है जैसे कि WWE क्रिएटवि उन्हें बाकी विमेंस के स्तर का नहीं मानते थे।
I’ll be just over here winning matches and becoming the first woman to win the #RoyalRumble, if anyone needs me. #RumbleForAll pic.twitter.com/hQcEK7yjgC
— Becky Lynch (@BeckyLynchWWE) January 10, 2018
हालांकि स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड पर बेकी लिंच ने शानदार वापसी की। उनका मुकाबला स्मैकडाउन की नई स्टार रुबी रायट से हुआ। बेकी लिंच ने इस मैच में न केवल जीत हासिल की बल्कि मजबूत वापसी की।
बुरी बात: स्क्रीन पर कैरेक्टर का ब्रेक होना
ALL THE FEELS!!!!@SamiZayn and @BeckyLynchWWE will team up in the #WWEMMC, premiering next Tuesday on Facebook Watch! #SDLive pic.twitter.com/GIEqNN1jVo — WWE (@WWE) January 10, 2018
शो के पहले सैगमेंट में हमने देखा कि सैमी जैन एक हील के रुप में हैं। शो के दौरान उन्होंने बेकी लिंच को मिक्स मैच चैलेंज के लिए अपने पार्टनर के रुप में घोषणा की। दोनों सुपरस्टार ने एक दूसरे को गले लगाया। हम कह सकते हैं कि पहला सैगमेंट काफी शानदार था।
Best photobomb of all time? #WWEMMC @NatByNature @ShinsukeN #SDLive pic.twitter.com/IDULYGVH36
— WWE (@WWE) January 10, 2018
इसके बाद यह चीज हमने नटालिया और शिंस्के नाकामुरा के साथ देखी। क्या हम ये मान ले कि शिंस्के नाकामुरा और नटालिया भी मिक्स मैच चैलेंज के लिए बचा कर रखा जा रहा है?
अच्छी बात या बुरी बात: मोजो राउली
यूएस चैंपियनशिप टूर्नामेंट में जैक रायडर और मोजी राउली के बीच फिउड हुई और इसमें मोजो राउली ने जीत हासिल की। अब आपको फैसला करना है कि आप इसे शो की अच्छी बात के रुप में लेते हैं या फिर बुरी। तो ये थी इस हफ्ते स्मैकडाउन लाइव के शो की कुछ अच्छी और बुरी बातें। लेखक: रिजु दासगुप्ता, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव