स्मैकडाउन लाइव का इस हफ्ते का एपिसोड कुछ खास नहीं रहा। इस हफ्ते हुआ स्मैकडाउन का शो एक कमजोर शो था। हम मानते हैं कि इस हफ्ते के शो ने हमें निराश किया। शो के दौरान मौजूद टैलेंट अच्छा था, लेकिन वाबजूद इसके शो पर कई कमियां देखने को मिली। इसके अलावा रॉयल रंबल के लिए भी कुछ खास बिल्डअप देखने को नहीं मिला। स्मैकडाउन के इस एपिसोड़ में कई अच्छी और बुरी बातें देखने को मिली। हर हफ्ते की तरह इस हफ्ते भी आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस एपिसोड की कुछ अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। अच्छी बात: कई सवालों के जवाब न मिलना जब डेनियन ब्रॉयन को अथॉरिटी का सामना करना पड़ा था तो हम जानते थे कि उन्हें रैसलमेनिया पर एक शानदार मैच मिलेगा। यह साफ हो चुका है कि जेसन जॉर्डन जिस तरह से बुक किए जा रहे हैं उस हिसाब से वह जल्द ही हील के रुप में बदल जाएंगे। Who will face @REALBobbyRoode in the second round of the #USTitle Tournament: @ZackRyder or @MojoRawleyWWE? Find out RIGHT NOW on @USA_Network! #SDLive pic.twitter.com/YUI4lic6uY — WWE (@WWE) January 10, 2018 इसके अलावा जब डेनियन ब्रॉयन और शेन मैकमैहन की कहानी की बात आती है तो हम WWE का सहारा लेते हैं क्योंकि इन दोनों में से कभी भी कोई चीज बदलने की क्षमता है। इसी तरह हम डॉल्फ ज़िगलर के लिए कहेंगे, क्योंकि जिस तरह से पेश किया गया। हम नहीं जानते हैं कि आखिर क्या होने वाला है।