WWE SmackDown,15 नवंबर 2016: शो की अच्छी और बुरी बातें

sd-invasion-1479267284-800

पिछले हफ्ते जब इस बात का ऐलान हुआ था कि स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड के समय में द अंडरटेकर और हॉल ऑफ फेमर एज नज़र आएंगे और उसके अलावा शो के दौरान बुकर टी भी नजर आए। इतना कुछ होने के बाद शो शानदार ही हो सकता है। स्मैकडाउन लाइव हर हफ्ते रॉ को पछाड़ती जा रही है और इस रविवार को सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ के खिलाफ होने वाले मैच में ब्लू टीम बेबीफेस के तौर पर उतरेगी। इस हफ्ते का शो स्मैकडाउन लाइव का 900वां एपिसोड़ था। लेकिन आज के शो में कुछ सेगमेंट्स ऐसे भी थे, जिन्हें हम कभी भी देखना नहीं चाहेंगे। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात, 1- इंटरब्रैंड इन्वेज़न

पिछली रात न्यू यॉर्क में हुए रॉ के शो में एजे स्टाइल्स के अगुवाई में स्मैकडाउन ने रॉ में आक्रमण किया। इस बार बारी थी रॉ की विमेन्स टीम की, जिन्होंने निकी बैला और कार्मेला के मैच के दौरान दखल दिया। इसका परिणाम यह रहा कि निकी बैला के दांत टूट गए। हम जानते है कि हमने नाया जैक्स का बैरीकेड में टकराने वाली बात को मेंशन किया है। लेकिन इस सेगमेंट की सबसे बुरी बात यह थी कि स्मैकडाउन टीम के लास्ट में खड़े रहने का मतलब है कि सर्वाइवर सीरीज में वो हारेंगे। ऐसा WWE की पास्ट बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है।
हालांकि फिर भी वो सेगमेंट अच्छा था।
बुरी बात, 1- बुकिंग sd-nikki-vs-carmella-1479267654-800

हमें लग रहा था कि डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन अपनी टीम को साथ में लाकर जीतना चाहते है। लेकिन उन्होंने दो विमेन्स जो एक दूसरे से नफरत करती है, सर्वाइवर सीरीज से पहले ही उनके बीच एक मैच रख दिया। हमारे हिसाब से नटालिया को इस टीम में इसलिए नहीं चुना गया होगा, ताकि वो टीवी पर रैसलिंग कर सके। WWE कभी-2 मैट हार्डी से भी ज्यादा उल्टे काम कर जाते है। दोनों में बस इतना ही फर्क है कि मैट हार्डी एक क्रेज़ी किरदार निभा रहे है। अच्छी बात, 2- टाइटल मैच से शो की शुरुआत sd-roll-up-1479268022-800 इस मैच में किसी भी चीज की कमी नहीं थी, लेकिन एड ब्रेक थोड़े कम हो सकते थे। बेबीफेस चैम्पियन ने अपनी चैंपियनशिप को चीटर हील के खिलाफ दाव पर लगाया। मैच में मरीस और द स्पिरिट स्क्वाड के दखल देने से चीजें और रोचक हो गई। डॉल्फ जिगलर की हार में अहम भूमिका निभाने वाली मरीस को क्राउड़ की तरफ से काफी हीट मिली। जिगलर vs सेमी जेन एक ऐसा मैच था जिसे हम सब देखना चाहते थे, लेकिन इस मैच से भी किसी को भी कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए, क्योंकि WWE बेबीफेस vs बेबीफेस के कोंसेप्ट से कभी भी सहमत नहीं रही है। मिक्स फीलिंग- अंडरटेकर का सेगमेंट sd-taker-1479268506-800 एज का म्यूजिक जब बजा और उन्होंने स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स का इंटरव्यू लेना शुरू किया, तब तक सब सही चल रहा था। उसके बाद अंडरटेकर का म्यूजिक बाजा और हम सबको उम्मीद थी कि वो किसी एक सुपरस्टार को रैसलमेनोया 33 में होने वाले मैच के लिए चैलेंज करेंगे। उनकी एंटरेंस सही थी, उन्हें रीएक्शन भी सही मिला, लेकिन प्रोमो थोड़ा कमजोर रह गया। हम उस सेगमेंट से थोड़ा और बेहतर होने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि अंडरटेकर ने इस बात की तरफ इशारा जरूर कर दिया कि वो बड़े रोल के लिए वापिस आए है और हमें इस बात का इंतज़ार होगा कि उनका क्या किरदार होगा। बुरी बात, 2 - 16 मैन टैग टीम मैच sd-16-man-tag-team-match-1479268954-800 यह मैच उतना भी खतरनाक नहीं था, लेकिन आज के शो का सबसे बोरिंग मैच जरूर था। यह बात समझी जा सकती है कि धमाकेदार अंत से पहले शांत सेगमेंट जरूरी था, लेकिन यह मैच थोड़ा लंबा चल गया। यहाँ तक कि सबकी पसंदीदा टीम अमेरिकन एल्फा भी इसमें मदद नहीं कर सके। इस मैच में सिर्फ एक चीज ही अच्छी हुई, वो थी बिल्ड अप, रविवार से पहले यह साथ में तो नज़र आए। बुरी बात, 3- गलतियाँ sd-kalisto-2-1479267024-800 दो टैलेंट्स जिनसे कभी भी गलती की उम्मीद नहीं की जा सकती, वो ही इस हफ्ते हमारी लिस्ट का हिस्सा बनी। रेने यंग ने फेंटसी वार्फ़ेयर को फेंटसी वार्फील कह दिया, हालांकि उन्होंने खुद को सही किया, तो दूसरी तरफ कलिस्टो का रिंग के ऊपर से कूदते हुए रिंग में आते हुए गिर जाना। उम्मीद की जा सकती है कि यह दोनों इस गलती को रिपिट नहीं करेंगे। अभी टॉकिंग स्मैक सबका पसंदीदा शो है और कलिस्टो भी सबके चहेते है। अच्छी बात, 3- आप ही देखिए sd-hot-chick-not-really-1479269265-800 इस शो को हम 10 में से 8 नंबर देंगे। लेखक- रिजु दासगुप्ता, अनुवादक- मयंक मेहता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications