हमें लग रहा था कि डेनियल ब्रायन और शेन मैकमैहन अपनी टीम को साथ में लाकर जीतना चाहते है। लेकिन उन्होंने दो विमेन्स जो एक दूसरे से नफरत करती है, सर्वाइवर सीरीज से पहले ही उनके बीच एक मैच रख दिया। हमारे हिसाब से नटालिया को इस टीम में इसलिए नहीं चुना गया होगा, ताकि वो टीवी पर रैसलिंग कर सके। WWE कभी-2 मैट हार्डी से भी ज्यादा उल्टे काम कर जाते है। दोनों में बस इतना ही फर्क है कि मैट हार्डी एक क्रेज़ी किरदार निभा रहे है।
Edited by Staff Editor