एज का म्यूजिक जब बजा और उन्होंने स्मैकडाउन के सुपरस्टार्स का इंटरव्यू लेना शुरू किया, तब तक सब सही चल रहा था। उसके बाद अंडरटेकर का म्यूजिक बाजा और हम सबको उम्मीद थी कि वो किसी एक सुपरस्टार को रैसलमेनोया 33 में होने वाले मैच के लिए चैलेंज करेंगे। उनकी एंटरेंस सही थी, उन्हें रीएक्शन भी सही मिला, लेकिन प्रोमो थोड़ा कमजोर रह गया। हम उस सेगमेंट से थोड़ा और बेहतर होने की उम्मीद कर रहे थे। हालांकि अंडरटेकर ने इस बात की तरफ इशारा जरूर कर दिया कि वो बड़े रोल के लिए वापिस आए है और हमें इस बात का इंतज़ार होगा कि उनका क्या किरदार होगा।
Edited by Staff Editor