यह मैच उतना भी खतरनाक नहीं था, लेकिन आज के शो का सबसे बोरिंग मैच जरूर था। यह बात समझी जा सकती है कि धमाकेदार अंत से पहले शांत सेगमेंट जरूरी था, लेकिन यह मैच थोड़ा लंबा चल गया। यहाँ तक कि सबकी पसंदीदा टीम अमेरिकन एल्फा भी इसमें मदद नहीं कर सके। इस मैच में सिर्फ एक चीज ही अच्छी हुई, वो थी बिल्ड अप, रविवार से पहले यह साथ में तो नज़र आए।
Edited by Staff Editor