पिछले हफ्ते जब इस बात का ऐलान हुआ था कि स्मैकडाउन लाइव के 900वें एपिसोड के समय में द अंडरटेकर और हॉल ऑफ फेमर एज नज़र आएंगे और उसके अलावा शो के दौरान बुकर टी भी नजर आए। इतना कुछ होने के बाद शो शानदार ही हो सकता है। स्मैकडाउन लाइव हर हफ्ते रॉ को पछाड़ती जा रही है और इस रविवार को सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ के खिलाफ होने वाले मैच में ब्लू टीम बेबीफेस के तौर पर उतरेगी। इस हफ्ते का शो स्मैकडाउन लाइव का 900वां एपिसोड़ था। लेकिन आज के शो में कुछ सेगमेंट्स ऐसे भी थे, जिन्हें हम कभी भी देखना नहीं चाहेंगे। आइए नज़र डालते है इस हफ्ते की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात, 1- इंटरब्रैंड इन्वेज़न पिछली रात न्यू यॉर्क में हुए रॉ के शो में एजे स्टाइल्स के अगुवाई में स्मैकडाउन ने रॉ में आक्रमण किया। इस बार बारी थी रॉ की विमेन्स टीम की, जिन्होंने निकी बैला और कार्मेला के मैच के दौरान दखल दिया। इसका परिणाम यह रहा कि निकी बैला के दांत टूट गए। हम जानते है कि हमने नाया जैक्स का बैरीकेड में टकराने वाली बात को मेंशन किया है। लेकिन इस सेगमेंट की सबसे बुरी बात यह थी कि स्मैकडाउन टीम के लास्ट में खड़े रहने का मतलब है कि सर्वाइवर सीरीज में वो हारेंगे। ऐसा WWE की पास्ट बुकिंग को देखते हुए कहा जा सकता है। हालांकि फिर भी वो सेगमेंट अच्छा था।