एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुए स्मैकाडउन के शो ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस का अच्छा सपोर्ट इस शो को मिला। हालांकि इसे एक परफेक्ट शो नहीं कह सकत हैं क्योंकि यहां कई ऐसी चीजेें हुई जो नहीं होनी चाहिए थी। समरस्लैम के लिए बिल्डअप की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में कई अच्छी चीजें भी हुई और यहां कई गलतियां भी देखने को मिली। समरस्लैम पीपीवी को जिस तरह के बिल्डअप की जरूरत है, स्मैकडाउन में वैसा ही कुछ देखने को मिला। स्मैकडाउन का यह एपिसोड काफी एंटरटेनिंग था, लेकिन इसी के साथ WWE ने कुछ ऐसे फैसले भी किए जिसने सबको हैरानी में डाल दिया। निश्चित ही ऐसी बुकिंग से बचा जा सकता है। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर।
#अच्छा: रैंडी ऑर्टन का पुराना रूप
शो का अंत जैसा होना चाहिए था वैसा ही हुआ। रैंडी ऑर्टन अपने पुराने अवतार में नजर आए। फैंस उनसे जो उम्मीद करते हैं वो ही उन्होंने किया। जैफ हार्डी को उन्होंने बुरी तरह पीटा। नाकामुरा और जैफ हार्डी के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच के बीच में आकर उन्होंने खलबली मचा दी। रैंडी ऑर्टन को हील में देखकर सभी को खुशी हो रही है। वैसे ही रैंडी को WWE इतिहास के सबसे अच्छे हील के रूप में जाना जाता हैं।
#बुरा:जैफ हार्डी का रैंडी के बारे में कुछ नहीं कहना
जैफ हार्डी ने आज यूएस चैंपियनशिप हारने पर प्रोमो दिया। उन्होंने यहां पर सफाई दी। लेकिन वो रैंडी ऑर्टन को भूल गए। रैंडी ने एक्सट्रीम रूल्स में उन्हें बुरी तरह पीटा। प्रोमो के दौरान जैफ हार्डी ने रैंडी ऑर्टन के बारे में एक शब्द भी नहीं कहा।क्या जैफ हार्डी वो भूल गए जो रैैंडी ने उनके साथ किया?
#अच्छा: बैकी लिंच का टाइटल पिक्चर में दोबारा वापस आना
ये सबसे अच्छा मोमेंट था। कई फैंस कई दिनों से ये चाहते थे। अगले हफ्ते स्मैकडाउन में बैकी लिंच और कार्मेला के बीच मैच होगा। अगर ये मैच बैकी लिंच जाती है तो फिर वो समरस्लैम में कार्मेला को WWE चैंंपियनशिप के लिए चुनौती देंगी। ये एक अच्छा मूव है। वैसे भी बैकी लिंच इस समय सभी मैच जीत रही है।
#बुरा: नाकामुरा का प्रोमो
नाकामुरा के ऊपर हील प्रोमो जब नहीं रहा है। नाकामुरा को भाषा की दिक्कत है, ये सभी को पता है। लेकिन अगर आप एक अच्छे हील बनना चाहते हो तो आपको प्रोमो भी देना आना चाहिए। नाकामुरा के साथ कुछ होता दिखाई नहीं दे रहा है। आज जब उन्होंने प्रोमो दिया तो काफी अलग तरह का था।
#अच्छा: डेनियल और मिज के फ्यूड की शुरूआत
दो साल पहले जिस फाइट की लोग बात कर रहे थे वो अब लाइन में आ गई थी। मिज ने जो प्रोमो दिया था और कहा था कि डेनियल ब्रायन अब लड़ नहीं सकते है। वहीं से इस फ्यूड को पंख लग गए थे। लेकिन ये बीच में रूक गई थी। स्मैकडाउन के एपिसोड में अब इसे हवा लग गई है। इन दोनों के बीच मैच अब समरस्लैम में होने की पूरी उम्मीद है। ये समरस्लैम में टॉप की फाइट होगी।
#बुरा: रूसेव डे खत्म?
रूसेव डे में रूसेव और एडन इंग्लिश ने बहुत नाम कमाया। एडन इंग्लिश ने रूसेव का बहुत साथ दिया। एक्सट्रीम रूल्स में भी एडन ने रूसेव की मदद की। स्मैकडाउन के शो में बैकस्टेज में जो हुआ उससे ये साफ तौर पर लग रहा है कि अगला मुकाबला रूसेव और एडन इंग्लिश के बीच हो सकता है।