एक्सट्रीम रूल्स के बाद हुए स्मैकाडउन के शो ने फैंस का दिल जीत लिया। फैंस का अच्छा सपोर्ट इस शो को मिला। हालांकि इसे एक परफेक्ट शो नहीं कह सकत हैं क्योंकि यहां कई ऐसी चीजेें हुई जो नहीं होनी चाहिए थी। समरस्लैम के लिए बिल्डअप की तैयारी शुरू हो चुकी है। ऐसे में कई अच्छी चीजें भी हुई और यहां कई गलतियां भी देखने को मिली। समरस्लैम पीपीवी को जिस तरह के बिल्डअप की जरूरत है, स्मैकडाउन में वैसा ही कुछ देखने को मिला। स्मैकडाउन का यह एपिसोड काफी एंटरटेनिंग था, लेकिन इसी के साथ WWE ने कुछ ऐसे फैसले भी किए जिसने सबको हैरानी में डाल दिया। निश्चित ही ऐसी बुकिंग से बचा जा सकता है। आइए नजर डालते हैं स्मैकडाउन लाइव की अच्छी और बुरी बातों पर। #अच्छा: रैंडी ऑर्टन का पुराना रूप शो का अंत जैसा होना चाहिए था वैसा ही हुआ। रैंडी ऑर्टन अपने पुराने अवतार में नजर आए। फैंस उनसे जो उम्मीद करते हैं वो ही उन्होंने किया। जैफ हार्डी को उन्होंने बुरी तरह पीटा। नाकामुरा और जैफ हार्डी के बीच यूएस चैंपियनशिप मैच के बीच में आकर उन्होंने खलबली मचा दी। रैंडी ऑर्टन को हील में देखकर सभी को खुशी हो रही है। वैसे ही रैंडी को WWE इतिहास के सबसे अच्छे हील के रूप में जाना जाता हैं। 30 seconds of heel Randy Orton is better than 2 years of face Orton #SDLive pic.twitter.com/W1JYxXJbCH — WWE Critics (@WWECritics) July 18, 2018