#अच्छा: डेनियल और मिज के फ्यूड की शुरूआत
Ad
दो साल पहले जिस फाइट की लोग बात कर रहे थे वो अब लाइन में आ गई थी। मिज ने जो प्रोमो दिया था और कहा था कि डेनियल ब्रायन अब लड़ नहीं सकते है। वहीं से इस फ्यूड को पंख लग गए थे। लेकिन ये बीच में रूक गई थी। स्मैकडाउन के एपिसोड में अब इसे हवा लग गई है। इन दोनों के बीच मैच अब समरस्लैम में होने की पूरी उम्मीद है। ये समरस्लैम में टॉप की फाइट होगी।
Edited by Staff Editor