WWE SmackDown, 21 मई 2019: शो की अच्छी और बुरी बातें

Paul Heyman made a surprise cameo on the blue brand

#3 अच्छा: बिग ई की वापसी

बिग ई पिछले कुछ समय से चोट की वजह से रिंग से दूर थे। शो में उन्होंने ने भी बैकस्टेज सैगमेंट में वापसी की। किसी ने उन पर हमला कर दिया था। इस हमले के बाद फैंस उम्मीद कर रहे हैं कि ये हमले सैमी जेन या ब्रे वायट में से किसी ने किया होगा। वैसे उनकी इस वापसी से अब स्मैकडाउन को एक और बड़ा स्टार मिल गया है।

#3 बुरा: रोमन रेंस और इलायस के बीच मेन इवेंट

मनी इन द बैंक में इन दोनों का सुपरस्टार्स के बीच मुकाबला हुआ था। इस मैच में रोमन ने बेहद कम समय में जीत हासिल की थी। जिसके बाद से फैंस अब इन दोनों स्टार्स के बीच कोई और मैच देखना नहीं चाह रहे थे, लेकिन इन दोनों के बीच शो में एक बार फिर से मैच हुआ। ये मैच कुछ अच्छा नहीं हुआ। फैंस ने इसे पसंद नहीं किया।

#4: अच्छा और बुरा: मनी इन द बैंक कैश इन का डर

स्मैकडाउन शो के दौरान पॉल हेमन के आने के बाद फैंस को एक बार फिर लगा था कि शायद लैसनर लगातार दूसरे दिन भी WWE में नज़र आ सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। पॉल हेमन ने एक खास प्रोमो दिया। जिससे ये अंदाजा लगा सकते हैं कि आने वाले समय में कोफी और लैसनर के बीच फ्यूड देखने को मिल सकती है। उनके इस प्रोमो के बाद फैंस के दिल में अब इस बात की दिलचस्पी बढ़ गई कि लैसनर किस पर मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करेंगे।

Quick Links