#2 बुरी बात: कोरी ग्रेव्स की कमेंट्री
एक कमेंटेटर के तौर पर कोरी ग्रेव्स की पहचान बुरी बनती जा रही है और उसकी वजह है उनका ज़रूरत से ज़्यादा और बेकार बोलना। वो मैंडी रोज़ की तारीफों के पुल बाँध रहे थे, जबकि रिंग में कुछ अलग ही सेगमेंट और मोमेंट चल रहा था।
ऐसा नहीं है कि उनसे पहले कमेंटेटर ने किसी रैसलर की शान में नहीं बोला लेकिन उन्हें मालूम था कि कब बोलना है और कितना। कोरी की वजह से मिज़ का सेगमेंट भी खराब हुआ, जो कि अच्छी बात नहीं है।
#3 अच्छी बात: आर-ट्रुथ को चैंपियन बनाना
आर-ट्रुथ ने बिज़नस को काफी समय दिया है और उनमें काफी हुनर भी है इसलिए उन्हें काफी मौके मिलने चाहिए थे, लेकिन जो गलती रॉयल रंबल में हुई, उसे कंपनी ने स्मैकडाउन में सुधार दिया और आर-ट्रुथ यूएस चैंपियन बन गए।
इसके साथ ही उन्होंने एक ही रात में टाइटल जीतकर उसे डिफेंड भी किया जिसकी वजह से ना सिर्फ उनका नाम और मान बढ़ा बल्कि फैंस को भी अच्छा पल मिला।