#4 अच्छा/बुरा: शेन मैकमैहन
Ad
Ad
शेन मैकमैहन ने इस हफ्ते ये दिखाया कि वो एक हील बन गए हैं, जिसमें उनका रिंग एनाउंसर को धमकाना और बुरा सलूक करना शामिल हैं। हम सब जानते हैं कि शेन एक अच्छे हील बन सकते हैं और उन्होंने फास्टलेन में द मिज़ के पिता पर वार किया था तो ये बात तय है कि वो जल्द ही इस कहानी को आगे बढ़ाएंगे और मिज़ एक बेबीफेस की तरह काम करेंगे।
एक रैसलर के तौर पर ये द मिज़ के लिए भी चुनौती होगी क्योंकि वो एक लंबे समय के बाद बेबीफेस बन रहे हैं और अगर वो अपने काम से लोगों को प्रभावित नहीं कर सके तो वो उनकी एक हार होगी, जो कंपनी बिल्कुल नहीं चाहेगी। अब ये देखना होगा कि ये दोनों रैसलमेनिया तक इस कहानी को कैसे ले जाते हैं।
Edited by PANKAJ JOSHI