WWE Smackdown Live, 11 अप्रैल 2017: शो की अच्छी और बुरी बातें

ठीक 24 घंटे पहले ब्रे वायट, द मिज, डीन एम्ब्रोज़ और एलेक्सा ब्लिस के रॉ में जाने से ब्लू ब्रांड के लिए दिक्कतें बढ़ गई थी, लेकिन स्मैकडाउन के इतने शानदार एपिसोड के बाद ब्लू ब्रांड के लिए प्रॉबलम सॉल्व होती नज़र आई। बॉस्टन का क्राउड़ रॉ के क्राउड़ से काफी अच्छा था और इससे शो के माहौल में भी काफी फर्क पड़ता है। ड्राफ्ट के बाद भी रॉ के पास बड़े स्टार्स है, लेकिन स्मैकडाउन में होने वाली बुकिंग शो को बेहतर बनती है। तो आइए नज़र डालिए शो की अच्छी और बुरी बातों पर:

अच्छी बात,

1- दमदार मेन इवेंट

sd-best-main-event-2-1491964234-800

बैरन कोर्बिन एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने पिछले एक साल में काफी सुधार किया है। एजे स्टाइल्स बुरा मैच लड़ नहीं सकते। सैमी जेन रिंग के अंदर शानदार होते हैं और वो एजे स्टाइल्स वाली लीग में ही आते हैं। इन तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया और फैंस को दमदार मेन इवेंट देखने को मिला। इस बात को ध्यान में रखते हुए एजे स्टाइल्स ने मैच जीता और अब वो केविन ओवंस के साथ फिउड में आएंगे और एक बात तो तय है कि इन दोनों के तरफ से ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।

बुरी बात,

1- एरिक रोवन सिंगल सुपरस्टार के तौर पर

sd-worst-erick-rowan-solo-1491964617-800

ब्रे वायट अब रॉ का हिस्सा है और वो रेड ब्रांड में अपनी जगह बना लेंगे। हालांकि उन्होंने एरिक रोवन को ब्लू ब्रांड में अकेले ही छोड़ दिया और अब उन्हें सिंगल स्टार के तौर पर ही लड़ना होगा। अगर उनके किरदार को थोड़ा बदला जाए, तो वो बेहतर कर सकते हैं, वरना उनके मौजूदा रूप को देखते हुए वो कुछ भी ज्यादा नहीं कर पाएंगे। एक शानदार कमबैक और उसके बाद अपने मास्टर से अलग हो जाना, इसके अलावा उनका म्यूजिक थीम भी काफी बेकार है। उनके साथ कुछ अलग ही करना होगा।

अच्छी बात,

2- अच्छा टैग टीम मैच

sd-tag-team-titles-1491965230-800

जब आप किसी के साथ लंबे समय के लिए काम करें, तो दोनों के बीच शानदार तालमेल बन जाता है। द उसोज और अमेरिकन एल्फा स्मैकडाउन लाइव की दो बड़ी टीम बनकर उबरी है। आज रात हुए मैच में इन दोनों के बीच हुआ यह आखिरी मैच हो सकता है। सुसाइड डाइव को सुपेल्क्स में रिवर्स करना शानदार रहा और अब दोनों टीमें नई स्टोरीलाइन में दिखाई देंगे। उसको देखते हुए यह शानदार मैच था।

बुरी बात,

2- अमेरिकन एल्फा vs शाइनिंग स्टार्स

sd-shining-star-1491965612-800

अमेरिकन एल्फा वर्ल्ड की बेस्ट टैग टीम में से एक है। हालांकि उन्हें कभी भी अच्छे से बुक नहीं किया गया और इस वजह से उन्हें वो इज्ज़त नहीं मिली। अब द उसोस के साथ उनका प्रोग्राम खत्म हो चुका है और अब वो शाइनिंग स्टार्स के साथ कहानी में नज़र आ सकते हैं। प्राइमो और एपिको के लिए कोई डिसरिस्पेक्ट नहीं, लेकिन अमेरिकन एल्फा इससे बेहतर डिजर्व करते हैं। जब तक प्राइमो और एपिको को ब्लू ब्रांड में मुख्य भूमिका नहीं दी जाती, तब तक जॉर्डन और गैबल के साथ प्रोग्राम किसी काम का नहीं होगा।

अच्छी बात,

3- नाकामुरा और उनका करिस्मा

sd-best-nakamura-1491965880-800

अब तक शिंस्के नाकामुरा ने स्मैकडाउन में एक भी मैच नहीं लड़ा है। हालांकि शिंस्के नाकामुरा के होने से जादू होत है। उनकी एंट्रेंस, म्यूजिक और उनका स्वैग, उनके लिए बस एक ही शब्द है शानदार। उनकी पहली फिउड डॉल्फ जिगलर के साथ चल रही है, जोकि हील के रूप में शानदार काम कर रहे हैं। क्राउड़ को इस बुकिंग में मज़ा आने वाला है और वो WWE के अगले बड़े स्टार बन सकते हैं।

बुरी बात,

3- सेलिब्रिटी का दखल

sd-worst-celebrity-1491966294-800
रॉब ग्रोनकोवोस्की ने अपने दोस्त मोजो राउली को आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल जिताया था, वो एक बार फिर नज़र आए। एक बार फिर उनकी वजह से जिंदर महल को हार का सामना करना पड़ा। शुक्र की बात यह है कि यह सैगमेंट सिर्फ जिंदर महल के लिए ही है।

अच्छी बात,

4- टाय डिलिंगर का गिमिक खत्म हुआ

sd-best-babyface-over-1491966639-800

टाय डिलिंगर के टेन चैन्ट WWE यूनिवर्स के जुबां पर लगातार दूसरे हफ्ते था, जिस स्टार ने WWE में आने के लिए 15 साल बिताए, उनके लिए किसी सपने का साकार होने जैसा हो। क्या वो दूसरे डेनियल ब्रायन बन सकते हैं?