अच्छी बात,
Ad
1- दमदार मेन इवेंट
बैरन कोर्बिन एक ऐसे सुपरस्टार है, जिन्होंने पिछले एक साल में काफी सुधार किया है। एजे स्टाइल्स बुरा मैच लड़ नहीं सकते। सैमी जेन रिंग के अंदर शानदार होते हैं और वो एजे स्टाइल्स वाली लीग में ही आते हैं। इन तीनों ने शानदार प्रदर्शन किया और फैंस को दमदार मेन इवेंट देखने को मिला। इस बात को ध्यान में रखते हुए एजे स्टाइल्स ने मैच जीता और अब वो केविन ओवंस के साथ फिउड में आएंगे और एक बात तो तय है कि इन दोनों के तरफ से ही शानदार प्रदर्शन देखने को मिलेगा।
Edited by Staff Editor