बुरी बात,
Ad
2- अमेरिकन एल्फा vs शाइनिंग स्टार्स
अमेरिकन एल्फा वर्ल्ड की बेस्ट टैग टीम में से एक है। हालांकि उन्हें कभी भी अच्छे से बुक नहीं किया गया और इस वजह से उन्हें वो इज्ज़त नहीं मिली। अब द उसोस के साथ उनका प्रोग्राम खत्म हो चुका है और अब वो शाइनिंग स्टार्स के साथ कहानी में नज़र आ सकते हैं। प्राइमो और एपिको के लिए कोई डिसरिस्पेक्ट नहीं, लेकिन अमेरिकन एल्फा इससे बेहतर डिजर्व करते हैं। जब तक प्राइमो और एपिको को ब्लू ब्रांड में मुख्य भूमिका नहीं दी जाती, तब तक जॉर्डन और गैबल के साथ प्रोग्राम किसी काम का नहीं होगा।
Edited by Staff Editor