रॉ में एक अच्छे एपिसोड के बाद फैंस को एंटरटेन करने की जिम्मेदारी स्मैकडाउन लाइव की थी। टोरंटो के एयर कनाडा सेंटर में हुआ यह इवेंट काफी एंटरटेनिंग था, और ऐसा बिलकुल भी नहीं लगा कि यह एपिसोड हमें समरस्लैम की ओर लीड रहा है। शो में कुछ ऐसी चीज़ें थीं जिसमें एंटरटेनमेंट वैल्यू काफी ज्यादा थीं लेकिन कुछ चीज़ों ऐसी भी थी जो मज़ेदार नहीं था। आइये नज़र डालते हैं स्मैक डाउन लाइव के नए एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों पर
बुरी बात
#1 समरस्लैम में WWE चैंपियनशिप मैच के लिए कोई बिल्ड अप न होना
शिंस्के नाकामुरा की पिछले हफ्ते जॉन सीना पर जीत के बाद सभी को उम्मीद थी कि महल और नाकामुरा आमने सामने होंगे और चैंपियनशिप मैच के लिए बिल्ड अप होगा। लेकिन हमें ऐसा देखने को नहीं मिला और नाकामुरा ने सिर्फ अपने डायनेस्टी आदि के बारे में बात की। WWE के पास इस मैच को बिल्ड अप करने का अच्छा मौका था, जिसे उन्होंने गंवा दिया।
अच्छी बात
#1 पंजाबी प्रिज़न मैच से बेहतर
रैंडी ऑर्टन इस हफ्ते पूरे फॉर्म में नज़र आये और उन्होंने जिंदर महल के खिलाफ फिउड का सबसे बेस्ट मैच लड़ा। इस फिउड का यह सबसे सही निष्कर्ष भी था और इसमें एक स्टोरी भी बताई गई। मेन इवेंट में रुसेव का एंट्री भी काफी शानदार रही और आने वाले समय में रैंडी से उनकी फिउड होने के पूरे चांसेज़ है। जिंदर महल के लिए भी यह अच्छा मैच था और उन्होंने रिंग में कुछ अच्छी स्किल्स दिखाईं।
बुरी बात
#2 भारतीय हीरो नहीं हैं जिंदर?
2017 में दर्शक यह बात अच्छे तरीके से जानते हैं कि आपके शरीर के रंग से इसका अंदाज़ा नहीं लगाया जाता कि आप विश्व के किस कोने से हैं। इस हफ्ते जब जिंदर ने टोरंटो, कनाडा में एंट्री की तो WWE यूनिवर्स ने जमकर तालियां बजाईं। ऐसा इसलिए था कि क्योंकि जिंदर महल भले ही भारतीय मूल के हैं लेकिन वह एक कनाडा के सिटीजन हैं।
अच्छी बात
#2 जेम्स एल्सवर्थ की वापसी
अगर शार्लेट और बेकी लिंच को मेन इवेंट पिक्चर से हटा दिया जाए तो नेओमी और नटाल्या के मैच में कोई दिलचस्पी नहीं रह जाएगी। इस मैच में कार्मेला का दखल देने का थ्रेट है लेकिन इसके बाद भी WWE यूनिवर्स मैच में दिलचस्पी नहीं ले रहे। हालांकि जेम्स एल्सवर्थ का इस फिउड में हिस्सा होना इसे नया डायमेंशन देगा और यह देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले वक्त में विमेंस डिवीज़न में उनकी भागेदारी कितनी होती है।
बुरी बात
#3 लाना/टमिना का डायनामिक
लाना और टमिना के बीच कुछ प्रॉब्लम चल रही है जो हमारी समझ के बाहर है। लाना रिंग में काफी बुरी हैं और टमिना को प्रोमोज नहीं देने आते। इस फिउड का कोई मतलब नहीं बनता और दोनों का NXT में जाना ज्यादा बेहतर होगा।
अच्छी बात
#3 अार्न VS टली
अार्न एंडरसन और टॉय ब्लैंकार्ड प्रोफेशनल रैसलिंग के फेवरेट कैरक्टर्स में से एक हैं। फैन्डैंगो को एलियन द्वारा किडनैप कर लिया जाना के यह सैगमेंट बेहद एंटरटेनिंग था। हमें नहीं पता कि यह स्टोरी आगे कहां जाएगी लेकिन हमें यह जरूर पता है कि इसमें एंटरटेनमेंट की कोई कमी नहीं होगी।
अच्छी/बुरी बात
#4 नया म्यूजिक
बैरन कॉर्बिन का थीम म्यूजिक काफी अच्छा था लेकिन समरस्लैम में जॉन सीना के मुकाबले के पहले उन्होंने अपना म्यूजिक बदल लिया है। हमें यह म्यूजिक उनके पहले वाले थीम जितना प्रभवशाली नहीं लगा। लेखक: ऋजु दासगुप्ता, अनुवादक: मनु मिश्रा