समरस्लैम और रॉ के बाद अब बारी थी स्मैकडाउन लाइव की, लगातार चौथी रात एरिना में स्मैकडाउन के रुप में WWE के एक और एपिसोड का शानदार समापन हुआ। हमें इस बात की खुशी है कि समरस्लैम और रॉ के बाद स्मैकडाउन ने हमें निराश नहीं किया। स्मैकडाउन के इस एपिसोड को देखने के बाद हम उम्मीद करते हैं कि WWE दोनों ब्रांड की क्वालिटी को बराबर बनाए रखेगा। स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो ने हमें बिल्कुल भी निराश नहीं किया, लेकिन फिर भी शो में कुछ अच्छी और बुरी बातें भी थी। इसी कड़ी में हम आपके लिए स्मैकडाउन लाइव के इस हफ्ते के शो की अच्छी और बुरी बातें लेकर आए हैं। अच्छी बात: शानदार कॉलअप हमने देखा है कि कई NXT सुपरस्टार मेन रोस्टर तक अपने मूमेंटम को ले जाने में सक्षम नहीं है, यह NXT के लिए के लिए बिल्कुल अच्छी बात नहीं है, लेकिन इन सब के बीच बॉबी रूड एक ऐसे रैसलर लग रहे हैं जो आगे जाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। In the words of @REALBobbyRoode himself... #SDLive went from being GREAT to being #GLORIOUS! pic.twitter.com/SuYOnf2Ga3 — WWE Universe (@WWEUniverse) August 23, 2017 TNA दिग्गज बॉबी रुड इस हफ्ते दूसरी बार फैंस के सामने नज़र आए। वह रिंग में काफी शानदार लग रहे थे। हमें खुशी है कि स्मैकडाउन लाइव पर वह म्यूजिक के साथ हिट थे।