बुरी बात: क्या रोस्टर पर अभी भी जगह नहीं है?
टाय डिलिंजर ने रैसलमेनिया के बाद स्मैकडाउन लाइव पर डेब्यू किया था, और इसके बाद भी वह हमें हर हफ्ते देखने को नहीं मिलते है। हालांकि स्मैकडाउन लाइव को शो केवल दो घंटे का वीकली शो है। इसी तरह से माइक और मारिया कनेलिस जो कि फैंस के लिए एक उम्मीद बन कर आए थे, लेकिन न तो वह नज़र आए और न ही उनका कोई जिक्र हुआ।
हमारे ख्याल से स्मैकडाउन को न्यू टैलेंट पर ध्यान देने की जरुरत है, खैर बॉबी रुड के रोस्टर पर आने से स्मैकडाउन को फायदा हुआ। इसके अलावा सैमी जैन को भी इस हफ्ते केवल एक बैकस्टेज सेगमेंट में देखा गया।
Edited by Staff Editor