अच्छी बात: शेल्टन बेंजामिन की वापसी
काफी समय से हम शेल्टन बेंजामिन की वापसी को लेकर अफवाहें सुन रहे थे। हम खुश हैं कि आखिरकार शेल्टन बेंजामिन ने स्मैकडाउन लाइव पर वापसी कर ली। आपको बता दें कि पिछले साल बैटलग्राउंड के बाद हुए पहले सुपरस्टार शेकअप के बाद बेंजामिन चोटिल हो गए थे।
बेंजामिन की वापसी के बाद गेबल को उनके साथ का वास्तव में फायदा हो सकता है। इसके अलावा हमें लगता है कि शेल्टन बेंजामिन को रिंग में इस तरह से वापसी करते हुए देखना फैंस को काफी पंसद आए। इसके अलावा टैग टीम डिवीजन में उन्हें एक बेबीफेस के रुप में रखना भी शानदार हो सकता है।
Edited by Staff Editor