WWE Smackdown Live, 27 दिसंबर 2016: अच्छी और बुरी बातें

इस हफ्ते लगातार दूसरे दिन WWE ने शिकागो में शो कराया। रॉ के एक खराब शो के बाद स्मैकडाउन लाइव ने बिल्कुल भी निराश नहीं किया, और इस हफ्ते हमें एक जबरदस्त शो देखने को मिला। आज शो में बस तीन मैच ही हुए, लेकिन तीनों ही मैचों में टाइटल दांव पर थे। नॉन रैसलिंग सेगमेंट्स भी काफी शानदार थे, इस हफ्ते के शो में नेगेटिव बातें बहुत ही कम थी, और सच कहे तो हमें खुशी है कि, स्मैकडाउन लाइव ने 2016 इतने अच्छे तरीके से खत्म किया। इस हफ्ते शो में काफी पॉजिटिव बातें देखने को मिली। आइए नज़र डालते है शो की अच्छी और बुरी बातों पर। अच्छी बात 1- डीन एंब्रोस sd-cover-2-1482900287-800 द मिज का डाशा फ़्युंटेस से बात करने से मना करने से रैने यंग और मरिस के बीच की कंफ़्रंटेशन से एम्ब्रोज़ का सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला करने से, और उनकी वॉकी टॉकी पर बात करने से लेकर ये पूरा सेगमेंट काफी एंटरटेनिंग था। इसमें ही पूरी स्टोरीलाइन खुलकर सामने आई। हम उम्मीद करते है, जब अगले हफ्ते ये दोनों सुपरस्टार्स इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे, तो वो मैच भी इस सेगमेंट की तरह शानदार होगा। बुरी बात 1- जेबीएल का बीच में रुकना jbl-wwe-smackdown-wrestling_3747865-1482898946-800 हमें नहीं पता कि यह जेबीएल की गलती थी या फिर उनका माइक बीच में बंद हो गया। एलेक्सा ब्लिस और बैकी लिंच के बीच होने वाले स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैंपियनशिप मैच से पहले जब वो बैकी लिंच के बारे में बात कर रहे थे, तो एक नाजुक मोड़ पर वो चुप हो गए। वो कह रहे थे की बैकी सबसे पहली स्मैकडाउन लाइव और इसी बीच वो चुप हो गए। इसके बाद मौरो रैनैलो और डेविट ओटूँगा इस बात का अंदाजा लगा रहे थे कि वो क्या कहना चाहा रहे थे? क्या वो सबसे पहली ड्राफ्ट पिक थी? क्या वो पहली विमेन्स चैम्पियन थी? क्या वो पहली बार 2 बार स्मैकडाउन लाइव विमेन्स चैम्पियन बनेंगी? इसमें हम थोड़ी चीजें और जोड़ देते है। क्या वो जेबीएल को कनफ्यूज करने वाली पहली ऑरेंज हेयर्ड विमेन है? क्या वो पहली विमेन है, जोकि जेबीएल को पसंद आई? किसी को नहीं पता वो क्या कहना चाहते थे। दूसरी तरफ मौरो के मज़ाक की टाइमिंग बिल्कुल भी अच्छी नहीं थी, जब उन्होंने कहा कि WWE के मेटल एथलीट बैरन कोर्बिन हैवी मेटल बैंड बैरोनेस के बड़ी फैन हैं। ये बिल्कुल भी अच्छा नहीं था। अच्छी बात 2- दमदार मेन इवेंट sd-best-main-event-1482899562-800 एजे स्टाइल्स, बैरन कोर्बिन और डॉल्फ जिगलर ने सबका दिल जीत लिया। एजे स्टाइल्स की मेडिकल फिटनेस को लेकर इस मैच से पहले काफी संदेह था, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से डिलीवर किया। इस मैच में तीनों ही सुपरस्टार अपना ए गेम लेकर आए, और सबको दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं। बैरन कोर्बिन ने बिग मैन का किरदार अच्छे से निभाया, और जिगलर ने भी कई हार्ट हीटिंग मूव्स का इस्तेमाल किया। एजे स्टाइल्स हमेशा की तरह अच्छे दिखे। इस मैच की टाइमिंग काफी अच्छी थी, और खासकर एंड ओड़ डेज और जिग जैग का इस्तेमाल एक साथ हुआ। इन तीनों की जितनी तारीफ की जाए, उतना ही कम है। बुरी बात 2- जेबीएल ऑन टॉकिंग स्मैक sd-worst-jbl-1482900045-800 जिस समय हम यह आर्टिकल लिख रहे थे, उस वक़्त हमने टॉकिंग स्मैक नहीं देखा था। लेकिन फिर भी जेबीएल का प्रोग्राम में डेनियल ब्रायन को रिप्लेश करना उतना ही बुरा है, जितना कि जेबीएल का ब्रायन को रिंग के अंदर रिप्लेस करना। हम फिर भी सोच रहे है कि हमें जेबीएल को होस्ट के रूप में देखना होगा। हम उम्मीद कर ही सकते हैं कि जेबीएल इसे एंटरटेनिंग बनाएंगे। अच्छी बात 3- स्मैकडाउन लाइव का रॉ को पछाड़ना sd-best-1482898481-800 रॉ में कल रात 12000 से ऊपर दर्शक आए थे, उसी एरिना में स्मैकडाउन को देखने 13000 से ज्यादा रैसलिंग फैंस आए थे। ब्रैंड स्पलिट के बाद यह पहला मौका था, जब दर्शकों के मामले में ब्लू ब्रैंड ने रेड ब्रैंड को पछाड़ा। यह इसलिए भी बड़ी बात है, क्योंकि रॉ को हमेशा ही WWE का मेन शो के तौर पर देखा जाता है, और कंपनी के हिस्ट्री में रेड ब्रैंड को ज्यादा महत्व दिया गया है। रैसलिंग फैंस की नज़रों में स्मैकडाउन एक बेहतर शो है। क्या वो रेटिंग के मामले में भी वो रॉ को पछाड़ देंगे। यह तो समय ही बताएगा। अच्छी बात 4- मास्क्ड विमेन कौन थी? sd-masked-luchadora-1482900545-800 न्यू डे के शब्दों में वो मास्क्ड विमेन कौन थी? हमें पता है वो बैकी लिंच नहीं थी, जैसे पिछले हफ्ते वो आई थी। फिर वो कौन हो सकता है? इसका जवाब आने वाले हफ्तों में ही मिलेगा। अच्छी बात 5- नए टैग टीम चैंपियन sd-new-champions-1482900757-800 हमने उन्हें NXT में देखा था, उन्होंने मेन रोस्टर में खुद को ढाला और शानदार एथलेटिक स्किल्स दिखाए। आज उन्होंने वायट फैमिली को हराकर स्मैकडाउन टैग टीम चैंपियनशिप को अपने नाम किया। अमेरिकन एल्फा के लिए यह गर्व की बात है और हम उन्हें मेन रोस्टर में आगे के सफर के लिए शुभकामनाएँ देते हैं। अंत में स्मैकडाउन लाइव इस साल ए ग्रेड शो रहा। उन्होंने इस साल हमें वो सब कुछ दिया, जो हमें चाहिए था। यहां तक कि उन्होंने जेम्स एल्सवर्थ को गर्लफ्रेंड भी दे दी।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications