द मिज का डाशा फ़्युंटेस से बात करने से मना करने से रैने यंग और मरिस के बीच की कंफ़्रंटेशन से एम्ब्रोज़ का सिक्योरिटी गार्ड्स पर हमला करने से, और उनकी वॉकी टॉकी पर बात करने से लेकर ये पूरा सेगमेंट काफी एंटरटेनिंग था। इसमें ही पूरी स्टोरीलाइन खुलकर सामने आई। हम उम्मीद करते है, जब अगले हफ्ते ये दोनों सुपरस्टार्स इंटरकॉन्टिनेन्टल चैंपियनशिप के लिए आमने सामने होंगे, तो वो मैच भी इस सेगमेंट की तरह शानदार होगा।
Edited by Staff Editor