Ad
एजे स्टाइल्स, बैरन कोर्बिन और डॉल्फ जिगलर ने सबका दिल जीत लिया। एजे स्टाइल्स की मेडिकल फिटनेस को लेकर इस मैच से पहले काफी संदेह था, लेकिन उन्होंने शानदार तरीके से डिलीवर किया। इस मैच में तीनों ही सुपरस्टार अपना ए गेम लेकर आए, और सबको दिखाया कि वो क्या कर सकते हैं। बैरन कोर्बिन ने बिग मैन का किरदार अच्छे से निभाया, और जिगलर ने भी कई हार्ट हीटिंग मूव्स का इस्तेमाल किया। एजे स्टाइल्स हमेशा की तरह अच्छे दिखे। इस मैच की टाइमिंग काफी अच्छी थी, और खासकर एंड ओड़ डेज और जिग जैग का इस्तेमाल एक साथ हुआ। इन तीनों की जितनी तारीफ की जाए, उतना ही कम है।
Edited by Staff Editor