कई हफ्तों बाद स्मैकडाउन लाइव का एक सॉलिड शो देखने को मिला। रॉ के मुकाबले यह एक शानदार शो था। स्मैकडाउन के इस शो के दौरान कई उतार-चढ़ाव देखने को मिले, जिसकी बदौलत हमें WWE का इवेंटफुल शो देखने का मौका मिला। स्मैकडाउन के इस शो के दौरान कई शानदार सैगमेंट देखने को मिले। कुल मिलाकर यह स्मैकडाउन का एक फुल पैक्ड शो था हालांकि शो में कुछ बुरी बातें थी। इसी कड़ी में हम हर हफ्ते की तरह शो की कुछ और बुरी बातें लेकर आए हैं, तो आइए बिना किसी देरी के एक नज़र डालते हैं स्मैकडाउन शो की कुछ अच्छी और बुरी बातों पर।
अच्छी बात: ओपनिंग सैगमेंट
"One down, one more to go..."@FightOwensFight and @SamiZayn ATTACK @BaronCorbinWWE backstage at #SDLive! pic.twitter.com/BZaBssY9Rj
— WWE (@WWE) February 14, 2018
Advertisement
1 / 7
NEXT
Published 15 Feb 2018, 14:30 IST