अच्छी बात: फास्टलेन पर नए चेहरे
पिछले कुछ महीनों से स्मैकडाउन लाइव पर एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस और सैमी जेन ने दबदबा बनाए रखा है। हालांकि यह शानदार बात है कि अब फास्टलेन पीपीवी पर डॉल्फ ज़िगलर और बैरिन कॉर्बिन की भी एंट्री हो गई है।
फास्टलेन पीपीवी पर WWE चैंपियनशिप के लिए अब फैटल 5वें मैच होगा जिसमें एजे स्टाइल्स, केविन ओवंस, सैमी जेन, बैरन कॉर्बिन और डॉल्फ ज़िगलर शामिल होंगे।
Edited by Staff Editor